कौशाम्बी,
कौशाम्बी में ज़िला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न,सहायक आयुक्त खाद्य ने दी उपलब्धियों की जानकारी,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार के निर्देशन एवम एडीएम अरुण कुमार (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य शशि शेखर ने विभागीय कार्यों एवम उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी तथा भविष्य में विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यो के बारे में बताया। बैठक में शिक्षा विभाग, मत्सय विभाग,खाद्य एवम रसद, पुलिस, कृषि विभाग, पुष्टाहार,आबकारी, जिला उद्योग और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि शामिल हुए।
एडीएम द्वारा लाइसेंस तथा पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के लिए आबकारी, मत्स्य विभाग व खाद्य एवम रसद विभाग और व्यापार मंडल को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। स्ट्रीट फूड हब बनाये जाने की योजना है, जहाँ सभी स्ट्रीट फूड मानक अनुसार बनाये जाएंगे साथ ही फल ,सब्ज़ी विक्रेताओं को पुराना बस अड्डा में विक्रय हेतु स्थानांतरित किया जाएगा तथा सभी का पंजीकरण भी किया जाएगा। पुलिस, खाद्य सुरक्षा एवम राजस्व विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर मिलावटी एवम अधोमानक खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान बना कर छापेमार कार्यवाही की जाए।
विद्यालयों एवम नर्सिंग होम में संचालित किचन और एमडीएम को नियमित रूप से जांच कराएं, 5 विद्यालयों को ‘ईट राइट विद्यालय’ घोषित कराया जाएगा। अब तक 53 वादों का निस्तारण किया गया है, जिसमे 752000 का अर्थदंड लगाया गया है, एक माह के अंदर अर्थदंड जमा न करने वाले लोगो के विरुद्ध आर सी जारी करा के वसूली कराई जाय।
बैठक में व्यापार मंडल प्रतिनिधि अंशुल केसवानी द्वारा बताया गया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की व्यापारियों की बैठक करा कर अपेक्षित वृद्धि कराई जाएगी। फलों एवम सब्ज़ियों में कीटनाशकों का प्रयोग अधिक मात्रा में न हो इसके लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता एवम प्रवर्त्तन की कार्यवाही की जाएगी।