कौशाम्बी
भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में मनाया गया एनसीसी दिवस,एनसीसी कैडेट्स ने की परेड
भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय कैडेट कोर ( एन. सी. सी.) दिवस मनाया गया। एन. सी. सी. के कैडेटों ने भव्य परेड प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रबोध कुमार श्रीवास्तव को सलामी देते हुए कैडेटों ने मंच के सामने से मार्च पास्ट किया।

महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सी. पी. श्रीवास्तव ने एन. सी. सी. कैडेट को संबोधित करते हुए एकता , अनुशासन और सेवा भाव को अपनाने और देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए उन्हें प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने कैडेटों में एकता, अनुशासन और देश सेवा के कब्जे को सदैव कायम रखने की ब महाविद्यालय के कैडेटों को गणतंत्र दिवस पैरेड में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया और अपने तरफ से शुभकामनाएं दी। पूरे कार्यक्रम आयोजन महाविद्यालय के एन. सी. सी. अधिकारी कैप्टन अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन और निर्देशन में हुआ।









