कौशाम्बी,
यूपी के कौशाम्बी में आयोजित रोजगार मेले में 159 बेरोजगारों को मिला रोजगार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर के परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 324 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे 159 बेरोजगारो का चयन किया गया।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने आई कंपनिया सनबीम ऑटोमोबाइल द्वारा 36, एडिको इण्डिया प्रा0 लि0 द्वारा 05, शिवशक्ति बायोटेक प्रा0 लि0 द्वारा 43, ब्राइट फ्यूचर ऑरगेनिक हर्बल्स प्रा0 लि0 द्वारा 35, मिण्डा फुरकमा इलेक्ट्रिक प्रा0 लि0 द्वारा 40 कुल 159 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ने शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि जो अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में प्रतिभाग नही कर पायें हैं, वे दिनांक 06 जनवरी 2023 को एस0पी0 मेमोरियल इंजी0 कॉलेज, भीटी में विभाग द्वारा पुनः आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले मे प्रतिभाग करते हुये रोजगार प्राप्त कर सकतें हैं।








