सामूहिक प्रयास और आपसी समन्वय से जनपद को निपुण बनाएं मेंटर : डॉ.रवि किशोर त्रिवेदी

कौशाम्बी,

सामूहिक प्रयास और आपसी समन्वय से जनपद को निपुण बनाएं मेंटर : डॉ.रवि किशोर त्रिवेदी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम हॉल में निपुण टास्क फोर्स की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई।

बीएसए डॉ.कमलेंद्र कुशवाहा ने जनपद की बेसिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियो पर चर्चा की एवं आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए टीम वर्क के साथ काम करने की रणनीति बनाने को जनपद के सभी मेंटरों को प्रेरित किया।बैठक में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानंद यादव ने काव्य पाठ के माध्यम से अपने कर्तव्य निर्वहन एवं सामाजिक जीवन के बीच समन्वय बिठाने की बात कही।

बैठक को संबोधित करते हुए सीडीओ डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी ने दिसंबर तक के आंकड़ों पर चर्चा करते हुए आंकड़ों को सुधार कर जनपद को शीर्ष स्थान पर लाने हेतु निर्देश दिया एवं जनवरी माह में पुनः समीक्षा करने के लिए कहा।उन्होंने सीएम डैशबोर्ड में बेसिक शिक्षा विभाग के आधारभूत कार्यों में सुधार लाने पर जोर दिया।

बैठक में जनपद के समस्त डाइट मेंटर ,डीसी प्रशिक्षण एवं बालिका शिक्षा ,समस्त एसआरजी एवं समस्त एआरपी उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor