कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने संसदीय कार्यालय में की जनसुनवाई,6 शिकायतों का तत्काल कराया निस्तारण

कौशाम्बी,

कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने संसदीय कार्यालय में की जनसुनवाई,6 शिकायतों का तत्काल कराया निस्तारण,

यूपी के कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने शनिवार को अपने संसदीय कार्यालय सरस सभागार विकास भवन में जनसुनवाई की। जन-सुनवाई के दौरान लगभग 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अबिलम्ब कार्यवाही कर अवगत कराने को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान सबसे अधिक विद्युत विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र आये जिसके त्वरित समास्या निस्तारण के लिये सांसद विनोद सोनकर ने विद्युत विभाग के अधिकारी अधीक्षण अभियन्ता को मौके पर बुलाकर उपरोक्त समस्याओ के निदान के लिये अविलम्ब कार्यवाही करने को निर्देशित किया।

राजस्व विभाग सम्बन्धित लगभग 9 सिकायते आयी जिसके निस्तारण के लिये सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारियो को पत्र के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने को कहा गया है। इसी तरह पुलिस विभाग से सम्बन्धित 5 सिकायती पत्र प्राप्त हुये। उपरोक्त पत्रो के निस्तारण के लिये सांसद ने सम्बन्धित थानाध्यक्षों को मामले की निष्पक्ष जाॅच कराकर कार्यवाही करने को निर्देेशित किये।

कैंसर की गम्भीर बीमारी का इलाज कराने हेतु सहायता राशि के लिये 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। उक्त मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये सांसद ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने हेतु जिलाधिकारी कौशाम्बी को पत्र लिखकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित किये।

जनसुनवाई के दौरान डा0 गुलाब कुशवाहा, कमल कुशवाहा, महेश लोधी, दिलीप अग्रहरी, शान्ताराम पाण्डेय, जज कुमार सोनकर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor