कौशाम्बी,
भारतीय सनातन संस्कृति के प्रसार से विश्व में खत्म होगा आतंकवाद और युद्ध का माहौल – अवधेश नारायण शुक्ला,
भारत में सनातन संस्कृति फलफूल रही है जहां पर ऐसे धर्म जो पूरे विश्व में खत्म हो चुके हैं, वह भी मजबूती से रह रहे हैं और जीवित हैं। यही भारतीयों संस्कार है कि आज यहां पारसी, बौद्ध, जैन, यहूदी सभी धर्म पूरी इच्छा के अनुसार अपने धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन कर रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति जिसकी पहचान है उसके मूल्य का पूरे विश्व में प्रचार प्रसार किया जाए और यही एक तरीका है जिससे विश्व में आतंकवाद को खत्म कर शांति की स्थापना की जा सकती है। उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने मूरतगंज विकासखंड के जलीलपुर गांव में आयोजित बैठक के दौरान कही।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिले में आज भी चंगाई सभाएं चल रही है और जिले में कई जगह लैंड जिहाद की घटनाएं भी सामने आ रही हैं हिंदू बहन बेटियों को प्यार के जाल में आपरेशन लब जेहाद के जरिए फसाया और शिकार बनाया जा रहा है। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाने को कठोर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इस ओर चेतावनी देते उन्होंने कहा कि यदि इस ओर कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो हिंदू जागरण मंच विरोध करने को तैयार है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से यशवन्त यादव, शिवम् पाण्डेय, सर्वेश पटेल, चन्द्र किशोर, प्रकाश दुबे, अमित मिश्रा, दीपक मौर्य, शुभांशू, अनिल कुमार, राहुल, राम दुलारे, राजेंद्र, संजय बाबू, अंकित, धीरेन्द्र पटेल, संजय पाल, प्रमोद कुमार, शिव लाल, राजेन्द्र, राजू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।