कौशाम्बी में आयोजित हुआ पशु आरोग्य शिविर,शिविर में 650 पशुओं का हुआ टीकाकरण

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में आयोजित हुआ पशु आरोग्य शिविर,शिविर में 650 पशुओं का हुआ टीकाकरण,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में 650 पशुओं का टीकाकरण किया गया,इस दौरान ग्रामीणों और पशु पालकों को पशुओं में होने वाली बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।

मूरतगंज ब्लाक के बड़ा गाँव के मजरा पट्टी परवेजाबाद में बुधवार को पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। पशु शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य रमेश पासी द्वारा किया गया।

इस दौरान शिविर में पशु अस्पताल भरवारी के पशु चिकित्साधिकारी‌ डा. प्रदीप कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित पशुओं से सम्बंधित समस्त योजनाएं बताई ।

शिविर में पशु चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र दुबे द्वारा पशुओं के रोगों जैसे कि संक्रमक रोग (छूतही बीमारियाँ), गलाघोंटू, जहरवाद (ब्लैक क्वार्टर), प्लीहा या पिलबढ़वा (एंथ्रेक्स), खुरहा – मुहंपका (फूट एंड माउथ डिजीज़), पशु – यक्ष्मा (टी. बी.), थनैल, संक्रामक गर्भपात आदि बीमारियों की जांच की गई।शिविर में 650 पशुओं का टीकाकरण कराया गया।

इस दौरान शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी अश्वनी कुमार, अजय कुमार सिंह सहित पशुपालन विभाग के स्टाफ़ मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor