सांसद एवं डीएम ने स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन किया वितरित

कौशाम्बी,

सांसद एवं डीएम ने स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन किया वितरित,

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह में राज्यस्तरीय विवेकानन्द यूथ अवार्ड एवं उ0प्र0 स्टार्टअप नीति के अन्तर्गत स्टार्टअप/इनक्यूबेटर्स को प्रोत्साहन राशि व स्मार्ट टेबलेट का वितरण किया,इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने सीएम के सम्बोधन को सुना।

सांसद विनोद सोनकर एवं डीएम सुजीत कुमार ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया तथा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत कृष्णा देवी महाविद्यालय सयारा,तिलकराज महाविद्यालय अलीपुरजीता तथा हनुमत पाल महाविद्यालय में अध्ययनरत कुल 28 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया।

सांसद विनोद सोनकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने एक ऐसे आजाद भारत का सपना देखा था, जो जाति विहीन,धर्म विहीन, क्षेत्र विहीन हो एवं सर्व समाज के लिए कार्य हो और सर्व समाज के लिए समावेशी हो,पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार एवं योगी सरकार की चाहे विकास परक योजनाएं हो या देश में बदलाव के लिए बनाए गए कानून हो, किसी में जाति के आधार पर, धर्म के आधार पर एवं क्षेत्र के आधार पर निर्णय नहीं लिया गया।

उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी में 10 हजार से ज्यादा स्मार्टफोन का वितरण युवाओं को बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है, देश में 5 करोड़ से ज्यादा आवास आवास दिए गए, 11 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए गए एवं 11 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया गया। 220 करोड़ से ज्यादा कोविड टीका लगाए गए।इस सबमें कोई भेदभाव नहीं किया गया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा किया, जिसका परिणाम रहा कि हम महामारी के दौरान ही कोविड का टीका बनाने में सफल रहे। विश्व के अन्य देशों में भी कोविड का टीका लोगों की जान बचाने के लिए दिया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है।

केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा जाति, धर्म व क्षेत्र आदि में भेदभाव किए बिना देश हित में कानून बनाए गए। उन्होंने कहा कि यह देश मुट्ठी भर नेताओं एवं नौकरशाह का नहीं है, यह देश मॉ भारती के 140 करोड़ सपूतों का है, इस देश के निर्माण की जिम्मेदारी हम सबकी हैं।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है कि वर्ष 2047 में जब देश अपनी आजादी का 100 वा वर्ष मनाएं, तब तक इस देश को विकसित राष्ट्र बनाना है, यह संकल्प हम सबको लेना चाहिए। विकसित भारत का मतलब है स्वच्छ भारत, नौजवानों को रोजगार,किसानों को उनका अधिकार तथा सबके साथ न्याय।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 7 लाख से अधिक सरकारी नौकरी लोगों को बिना किसी भेदभाव के दिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। दुनिया का कोई भी देश, भारत को विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की केंद्र बिंदु युवा एवं महिलाएं हैं।

उन्होंने कहा कि जब वे नशामुक्ति का अभियान चलायें तो साथी सांसद कहें कि नशामुक्ति अभियान चलाने का क्या मतलब हैं, इस पर उन्होंने कहा की सांसद का मतलब समाज का नेतृत्व करने वाला,भावी युवाओं को धूम्रपान व अपराध से मुक्त तथा शिक्षा युक्त रखना है।

उन्होंने कहा कि कौशाम्बी के गौरवशाली व वैभवशाली इतिहास को देश दुनिया में स्थापित करने का प्रयास, विगत, 10 वर्षों से लगातार कौशाम्बी महोत्सव का आयोजन कर किया जा रहा है। कौशाम्बी महोत्सव का उद्देश्य, कौशाम्बी की गौरवशाली एवं वैभवशाली इतिहास को विश्व पटल के मानचित्र पर स्थापित करके यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना तथा यहां के युवाओं का पलायन रोकना है।

उन्होंने सभी प्रधानाचार्य से कहा वे संकल्प लेकरके जाय कि अपने विद्यालय परिसर को नशा मुक्ति रखेंगे। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांसद खेल इस स्पर्धा का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। सांसद खेल स्पर्धा का उद्देश्य युवाओं को सक्षम एवं नशामुक्त बनाना है।

डीएम सुजीत कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानन्द हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे है। स्वामी विवेकानन्द ने 1893 में शिकागों में अपने भाषण से भारतीय दर्शन संस्कृति एवं अध्यात्म का लोहा मनवा दिया था। स्वामी विवेकानन्द जी का जीवन दर्शन अनुकरणीय है।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा युवाओं को सशक्त बनाये जाने के लिए टेबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। शासन द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार एवं आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का सुदृढीकरण किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए और बेहतर माहौल मिल सकें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अनेक योजनाओं के तहत युवाओं के स्किल विकास के लिए अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहे है। शासन द्वारा स्वरोजगार एवं स्टार्टप की स्थापना के लिए अनेक योजनायें सचालित की जा रही है।उन्होंने कहा की आप लोग निरन्तर परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें, प्रशासन द्वारा हरसम्भव सहयोग किया जायेंगा।कार्यक्रम को पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार गोंड,डीआईओएस एस0एन0 यादव एवं प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अंशू मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor