कौशाम्बी,
मकर संक्रांति के अवसर पर कड़ा धाम के कुबरी घाट पर वितरित हुआ खिचड़ी प्रसाद,
यूपी के कौशाम्बी जिले एम मकर संक्रांति के पावन पर्व पर एवम स्व0 पंडित नर्मदा प्रसाद मिश्र के स्मृति में कड़ा के कुबरी घाट में पत्रकार नील कमल मिश्र ने हजारों लोगों को खिचड़ी प्रसाद वितरण कराया।प्रसाद वितरण कार्यक्रम की शुरुआत अरुण केसरवानी चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम एवम थानाध्यक्ष कड़ा धाम आशुतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु भक्तों ने मां गंगा में डुबकी लगाकर खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कर मंगल कामना की।
समाजसेवी नील कमल मिश्र ने बताया कि उनके बाबा एक आदर्श शिक्षक के रूप में क्षेत्र में जाने जाते हैं।उनकी याद में यह कार्यक्रम पिछले सात वर्षों से अनवरत जारी है।
इस दौरान संजय पाठक ,रेवती रमन पांडेय, प्रमोद पांडेय, देवनारायण यादव, एडवोकेट विपुल मिश्रा, एडवोकेट शशि कमल मिश्रा, एडवोकेट अरविंद, बलराम यादव, पत्रकार प्रसिद्ध मिश्र, प्रशांत त्रिपाठी, सर्वेश पांडेय,मनीष पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।