कौशाम्बी,
चित्रकूट से आई चरण पादुका यात्रा का TVS चौराहा भरवारी में हुआ भव्य स्वागत,हुई फूलो की वर्षा,
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के भरतकूप से चलकर अयोध्या धाम को जाने वाली प्रभु श्रीराम की चरण पादुका यात्रा मंगलवार को जनपद के महेवघाट ओसा से होते हुए नगर पालिका परिषद भरवारी के गिरसा स्थित बाबा टीवीएस चौराहा पहुंची, जहां पर मौजूद स्थानीय राम भक्तों ने चरण पादुका का जोरदार स्वागत किया।
बाबा TVS चौराहा पर आधुनिक मशीनों के साथ साथ भक्तों ने हाथों से चरण पादुका रथ पर पुष्प वर्षा की और चरण पादुका यात्रा में शामिल लोगों के बीच प्रसाद भी वितरित किया। इसी तरह नगर पालिका भरवारी के सकाड़ा में भी राम भक्तों में यात्रा का स्वागत जोरदार तरीके से किया।
चरण पादुका यात्रा के स्वागत में बाबा टीवीएस एजेन्सी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित केसरवानी उर्फ गुड्ड, नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी,लाल चंद्र केसरवानी,कपिल केसरवानी,पंकज जायसवाल, अमित उर्फ दीपू वर्मा, सोनू केसरवानी, हर्ष केसरवानी, पंकज केसरवानी सहित नगर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इस दौरान चरण पादुका यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में सीओ सिराथू, सीओ चायल एसडीएम चायल सहित कोखराज थाने की फ़ोर्स भी मौजूद रही।