कौशाम्बी,
श्री रुद्रेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कर नंदी की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा,निकाली गई दिव्य शोभायात्रा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ाधाम क्षेत्र के दारानगर बाजार में रुद्रेश्वर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार कार्य किया गया है,इसी क्रम में नंदी महाराज की नवीन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की जा रही है। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सोमेश्वर कुमार तिवारी द्वारा दिव्य शोभायात्रा निकाली गई है।
मंदिर नंदी महाराज की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिव्य शोभा यात्रा निकाली गई।शोभायात्रा एवम दर्शन में शामिल लोगो के कल्याणकारी नाम ओम नमः शिवाय के उदघोष से दारानगर गुंजायमान हो उठा।
शिक्षक भुवनेश्वर तिवारी ने बताया कि यह मंदिर हमारे परिवार से हमारे बाबा के पिता द्वारा स्थापित किया गया था,जिसे हम और हमारे परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर मंदिर में की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम करते हुए एक नया स्वरूप देने का प्रयास किया है।गुरुवार को यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में अश्विनी कुमारतिवारी, पवन तिवारी ,वेद प्रकाश तिवारी, ज्ञानेंद्र कुमार तिवारी ,आलोक तिवारी ,वैभव तिवारी,मुमताज अली सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।