बाल दिवस मेला में आयोजित हुआ कार्यक्रम, बच्चों ने जमकर की मस्ती

कौशाम्बी,

बाल दिवस मेला में आयोजित हुआ कार्यक्रम, बच्चों ने जमकर की मस्ती,

बेरुआ स्थित सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बड़े ही धूमधाम के साथ बाल महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बच्चों के उत्साह वर्धन एवं बच्चों के प्रति अपनी भूमिका व जिम्मेदारी से संबंधित अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम लघु नाटिका गीत संगीत से युक्त प्रेरणादायक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।

विद्यालय के प्रबंधक रोशन लाल वत्स ने बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से मुझे यह भली-भांति ज्ञात हुआ कि वाकई में शिक्षक- शिक्षिकाएं अपने बच्चों के लिए बहुत बड़े रोल मॉडल होते हैं। शिक्षकों की समाज के प्रति सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। वह जैसा चाहे वैसा नागरिक इस देश के लिए तैयार कर सकते हैं, क्योंकि जिस प्रकार शिक्षक- शिक्षिकाओं ने आज विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति एक मझे हुए कलाकार कि भांति  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ ही साथ बच्चों के खानपान हेतु विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर उनके मनोरंजन के साथ ही साथ उन्हें जो प्रेरणा देने का कार्य किया है, वह वाकई में सराहनीय है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात प्रबंधक रोशन लाल वत्स ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य जेराल्ड पी डिसोजा सहित जीतेंद्र प्रताप सिंह, अंजना त्रिपाठी, अवनीश शुक्ला, पवन मिश्रा, रंजना पांडे, आसिम खान, सुशेद्र सिंह, निधि मिश्रा, सीमा सिंह, नरगिस खान, कीर्ति श्रीवास्तव, नेहा गुप्ता, बलवंत शाह, नीलम यादव, एजाज अहमद, सुभाष शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor