नारा कस्बे में निकली भव्य शोभा यात्रा,उत्साह में लोगों ने नाचते गाते हुए निकली शोभा यात्रा

कौशाम्बी,

नारा कस्बे में निकली भव्य शोभा यात्रा,उत्साह में लोगों ने नाचते गाते हुए निकली शोभा यात्रा,

भगवान राम के मंदिर को आताताइयों के द्वारा तोड़े जाने के 500 साल बाद आज वह समय आया है जब 22 जनवरी को मंदिर में प्रतिष्ठित हो रही है। यह भारत के हर नागरिक का सौभाग्य है कि भारत की पहचान प्रभु श्री राम को पुनः स्थापित किया जा रहा है। उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने नारा गांव में आयोजित भव्य श्री राम शोभा यात्रा के दौरान बोलते हुए कही।

इस मौके पर बोलते हुए हिंदूवादी नेता वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी ने कहा कि इस मंदिर के लिए शताब्दियों में सनातन के मानने वालों ने भगवान राम के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है तब आज वह दिन देखने को मिल रहा है कि भगवान श्री राम की मंदिर में उन्हें प्राण प्रतिष्ठत की जा रही है।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी भगवान श्री राम के मंदिर के साथ के हजारों ऐसे मंदिर जिसे आक्रांताओं ने तोड़ दिया था और आज भी उनकी पहचान हिंदू मंदिर के रूप में है उन्हें पुनः बनवाने के लिए इस मंदिर के साथ रास्ता खुल गया है। यात्रा में हजारों हजार की संख्या में स्त्री पुरुष उत्साह के साथ शामिल थे जिन्होंने इस शोभायात्रा में नाश्ते गाते हुए यात्रा निकली यात्रा के दौरान गांव के सभी मंदिरों में साफ सफाई कर पूजा पाठ किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से रजत पांडे, नीरज मोदनवाल, प्रकाश दुबे, शिखर मिश्रा, सर्वेश पटेल, पंकज, यशवंत सिंह, हर्षित खेरवा, शिवम पांडे, पुष्पेंद्र, श्यामू लोधी, प्रीतम सिंह, राधेश्याम, साजन लोधी, बृजेश मौर्य, अतुल, गोविंद साहित दर्जनों की संख्या संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor