कौशाम्बी,
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में मंदिर में हुई पूजा अर्चना,
भारतीय संस्कृति के लिए पौष, शुक्ल पक्ष, विक्रम संवत, 2080 तदनुसार 22 जनवरी, 2024 का दिन एक ऐसे ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना है,जब राम जन्म भूमि अयोध्या में लगभग पांच सौ सालों के संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम को अपने जन्म स्थान पर नवनिर्मित देवालय में शुभ मुहूर्त में शास्त्रोक्त विधि से प्रतिष्ठित किया गया।
पूरे विश्व में प्रभू श्रीराम के भक्तो ने अपनी श्रद्धा _ भक्ति अपने आराध्य प्रभू श्री राम को अर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी परिसर में स्थित मंदिर में भी प्रभू श्री राम की पूजा अर्चना की गई।
भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव ने सपत्नी भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी अनिल द्विवेदी ने शास्त्रोक्त मंत्रों का पाठ करते हुए इस भक्ति भाव से पूर्ण विधान को पूर्ण कराया।
इस अवसर पर मेहता महाविद्यालय परिसर के सभी श्रद्धालु जन सपरिवार उपस्थित हो श्रीराममय हो गए,इस वातारण को अपने श्रद्धा और भक्ति से भर दिया। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण हुआ। तत्पश्चात भक्ति भाव में डूबे भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली।








