कौशाम्बी,
डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन उपरान्त संशोधन के सम्बन्ध में की बैठक,
डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन उपरान्त संशोधन के सम्बन्ध में बैठक की ।
बैठक में बताया गया कि मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदेय स्थल तथा चायल विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र के तीन मतदेय स्थलों के भवन में संशोधन के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये है। विचार-विमर्श उपरान्त मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के 289-उच्च प्राथमिक विद्यालय मझियारी चक ऐलई रोशन के स्थान पर 289-पंचायत भवन मझियारी चक ऐेलई रोशन किया गया है। इसी प्रकार चायल विधानसभा क्षेत्र के 27-प्राथमिक विद्यालय मारूफपुर पूर्वी भाग के स्थान पर 27-पंचायत भवन मारूखपुर कक्ष संख्या-01 एवं 28-प्राथमिक विद्यालय मारूफपुर पश्चिम भाग के स्थान पर 28-पंचायत भवन मारूफपुर कक्ष संख्या-02 तथा 100 पंचायत भवन सैयद सरांवा के स्थान पर 100 प्राथमिक विद्यालय सैयद सरांवा किया गया है।









