कौशाम्बी,
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा,कौशाम्बी के कड़ा कुबरी घाट पर हुई भव्य आरती,जलाए गए 5001 दीपक,
यूपी के अयोध्या धाम में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में कौशाम्बी जिले के नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम द्वारा कुबरी घाट पर 5001 दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
नगर अध्यक्षा रागिनी अरुण केशरवानी की अगुवाई में पूरे कड़ा कुबरी घाट परिसर को दीपों से सजाया गया,इसके पूर्व घाट परिसर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया।वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की भव्य पूजा आरती कर नगर क्षेत्र की खुशहाली के लिए मंगल कामना की गयी।कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया।इस दौरान जय श्री राम और हर हर गंगे के उद्घोष से पूरा घाट परिसर गुंजायमान रहा।
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी वैभव चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी, उदय पाण्डेय, शिवम मौर्य, अंकुश पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, अजय मोदनवाल, रुपैया पंडा, उमेश पटेल, सियम्बर पंडा, बमभोला पंडा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।