कौशाम्बी,
आजादी की लड़ाई के महानायक थे सुभाष चंद्र बोस: सकिपा नेता प्रेमचंद्र,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माला पहनाया और सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, अमर रहे के नारे लगाए।
इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र केसरवानी ने कहा सुभाष चंद्र बोस आजादी के महानायक थे। उन्होंने देश के लिए आजीवन संघर्ष किया।
इसी तरह मनौरी कस्बे में पार्टी नेता मनोज सोनी ने भी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। इस अवसर पर मनोज सोनी ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाई बांटी। इस मौके पर परिहार सिंह, अर्जुन सिंह, अनिल गौतम, राजू, दिलीप आदि मौजूद रहे।