डीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं उ0प्र0 दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ

कौशाम्बी,

डीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं उ0प्र0 दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं उ0प्र0 दिवस के अवसर पर उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया तथा मतदाता शपथ दिलाई।

डीएम ने मौजूद लोगो को मतदाता शपथ-“हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” दिलायी।

डीएम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी को उ0प्र0 दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 24 जनवरी 1950 को प्रदेश का नाम संयुक्त प्रान्त से बदलकर उ0प्र0 रखा गया था। प्रदेश सरकार ने मई 2017 में हर वर्ष 24 जनवरी को उ0प्र0 दिवस मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि भारत का लोकतन्त्र विश्व की सबसे बड़ी तथा सफल लोकतन्त्र रहा हैं। निर्वाचन के बाद शान्तिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तान्तरण नई सरकार को हो जाता है, जबकि विश्व के अन्य देशों में सत्ता परिवर्तन शान्तिपूर्ण तरीके से नहीं हो पाता हैं। उन्होंने कहा कि जनपद की अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनीता को मतदाता जागरूकता का यूथ ऑइकन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जो युवा 01-01-2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकें है, वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें तथा आस-पास के लोंगो को भी जागरूक करें एवं आगामी चुनाव में मतदान अवश्य करें।

डीएम ने नये मतदाताओं-आमिल खॉन एवं आदित्य केसरवानी को मतदाता पहचान प्रमाण-पत्र वितरित किया तथा उ0प्र0 दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न विद्यालयों में आयोजित वाद-विवाद निबन्ध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित दिया।

इसके साथ ही डीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी सिराथू भावेश शुक्ला, एडीओ (आईएसबी)  सतीश कुमार पाण्डेय, जिला मिशन प्रबन्धक एनआरएलएम दिव्यांशू, एपीओ जितेन्द्र, ग्राम रोजगार सेवक जयलाल व बलवन्ता, बैंक सखी सीमा देवी एवं समूह सखी रीता देवी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

डीएम ने उ0प्र0 दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई विभागीय योजनाओं की स्टॉलों का अवलोकन किया तथा प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम के लाभार्थी को ऋण का डमी चेक वितरित किया।

डीएम ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 05 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल तथा कुल 125 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, 25 लाभार्थियों को व्हील चेयर, 200 लाभार्थियों को वैशाखी एवं 05 लाभार्थियों को ब्लाइण्ड स्टिक वितरित किया गया।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,एडीएम अरूण कुमार गोंड एवं एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor