कौशाम्बी,
खेल में हार-जीत मायने नहीं रखता, खेल में प्रतिभाग करना ही अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है: प्रभारी मंत्री
यूपी के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री एवम कौशाम्बी जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय एवं सांसद विनोद सोनकर द्वारा कौशाम्बी विकास परिषद के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तहत सांसद ट्राफी का संसदीय स्तर पर ब्लॉक विजेताओं की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सांसद ट्राफी प्रतियोगिता का आयोजन एक अभिनव प्रयोग है। इससे गांवो की छिपी प्रतिभायें निकलकर आयेंगी तथा उन्हें एक बेहतर मंच मिलेगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 10 हजार खिलाडियों ने प्रतिभाग किया है। उन्होने कहा कि खेल में हार-जीत मायने नहीं रखता, खेल में प्रतिभाग करना ही अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। उन्होने कहा कि इस प्रकार के खेलों का आयोजन, प्रधानमंत्री की सराहनीय पहल है। उन्होने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की अपेक्षा की तथा खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सांसद ने कहा कि उन्हें अपने राजनैतिक और सामाजिक जीवन में अनेक मंचो पर जाने का अवसर मिला है, परन्तु आज वे अपने आपको गौरवशाली मानते हैं कि एक उन्हें जनप्रतिनिधि के रूप में इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने का सौभाग्य मिला है। उन्होने खिलाड़ियों से कहा कि जैसे आपके लिए यह ऐतिहासिक है, वैसे ही उनके लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कौशाम्बी विकास परिषद के तत्वावधान में सांसद खेल महोत्सव में सांसद ट्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें 04 खेल सम्मिलित है-क्रिकेट, कबड्डी, बालीवाल और एथलीट। उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से प्रथम बार इस प्रकार के खेल का आयोजन किया जा रहा है।
सांसद ने कहा कि प्रथम बार देश के खिलाड़ियां ने ओलम्पिक एवं पैरा ओलम्पिक में इतनी बड़ी संख्या में मेडल हासिल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों को देशी एंव विदेशी कोचो द्वारा देश एंव विदेश में प्रशिक्षण दिलवाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप खिलाड़ियों ने इतनी बड़ी संख्या में मेडल हासिल किया है। उन्होंने कहा कि आगामी ओलम्पिक एवं पैरा ओलम्पिक खेलो में देश का परचम लहरायेगा। उन्होंने कहा कि सांसद खेल का उद्देश्य है, कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ी भी ओलम्पिक, पैरा ओलम्पिक एवं एशियाई खेलों में प्रतिभाग करें तथा कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों का लोहा पूरी दुनिया में मनवाना है, इसके लिए उनके द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 04 दिसम्बर 2021 को खेल का समापन होगा तथा केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हर वर्ष किया जायेगा। कार्यक्रम को मा0 विधायक श्री शीतला प्रसाद एवं श्री लाल बहादुर ने भी सम्बोधित किया।
प्रभारी मंत्री एवं सांसद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, जिला क्रीडा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।