कौशाम्बी,
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय यशपाल केशरी के परिजनों से की मुलाकात,
यूपी के कारागार राज्यमंत्री एवम कौशाम्बी जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने भरवारी के लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय यशपाल केशरी के परिजनों से मुलाकात की,प्रभारी मंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
इस दौरान स्वर्गीय यशपाल केशरी के छोटे भाई ओम प्रकाश केशरी ने प्रभारी मंत्री से नगर पालिका परिषद भरवारी के किसी एक चौराहे का नाम लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय यशपाल केशरी के नाम पर करने का आग्रह किया जिसके लिए प्रभारी मंत्री ने सांसद विनोद सोनकर और नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी को निर्देश दिया है।
इस दौरान सांसद विनोद सोनकर, पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल,पूर्व विधायक लाल बहादुर,पूर्व जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी,मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज,भरवारी नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी,भाजपा नेता प्रेम चंद्र चौधरी,अशोक केसरवानी,हर्ष केसरवानी,राजेंद्र बाबू केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।








