विश्वनाथ प्रसाद डिग्री कॉलेज में बचे हुए 23 छात्र छात्राओं को मिला स्मार्टफोन

कौशाम्बी,

विश्वनाथ प्रसाद डिग्री कॉलेज में बचे हुए 23 छात्र छात्राओं को मिला स्मार्टफोन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के विश्वनाथ प्रसाद डिग्री कॉलेज भीखनापुर मूरतगंज में बचे हुए छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए शासन द्वारा आया हुआ स्मार्टफोन का वितरण किया गया,स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गए।

स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कालेज के प्रबंधक राम बाबू केसरवानी,हरिओम केसरवानी मौजूद रहे,इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र देश के भविष्य के निर्माता हैं जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है।

छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन का सदुपयोग करें अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं, छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि तकनीकी ज्ञान के प्रमुख बिंदुओं और वर्तमान समय में इसकी आवश्यकताओं से परिचित तथा इसके प्रभाव को बताया गया।

इस दौरान कालेज के सभी अध्यापक और स्टाफ मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor