उत्तर प्रदेश,
सीएम योगी ने राष्ट्रपिता की पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि,
न्यूज ऑफ़ इंडिया ( एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर जी0पी0ओ0 स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शान्ति पाठ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जी ने गांधी जी के प्रिय भजनों को भी सुना।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।