कौशाम्बी,
ADM ने अन्तर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण में प्रगतिशील कृषकों के प्रतिभाग के लिए जा रही बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत प्रसार शिक्षा निदेशालय गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय पंत नगर, उत्तराखण्ड में 01 फरवरी से 06 फरवरी 2024 तक आयोजित अन्तर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में जनपद कौशाम्बी के 36 प्रगतिशील कृषकों के प्रतिभाग के लिए एडीएम अरूण कुमार गोंड ने कलेक्ट्रेट परिसर से बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषकों को रबी फसलोत्पादन, कृषि विविधीकरण, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज के उत्पादन सम्बन्धित विषयों आदि पर संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा, इसके साथ ही संस्थान के प्रक्षेत्र पर विभिन्न फसलों, बागवानी, मशरूम यूनिट, पशुपालन एवं मत्स्य पालन आदि का भ्रमण कराया जायेगा।