प्रयागराज माघ मेला में कोल्हू नाथ खालसा में आयोजित श्रीराम कथा सुनकर झूम उठे श्रद्धालु

प्रयागराज,

प्रयागराज माघ मेला में कोल्हू नाथ खालसा में आयोजित श्रीराम कथा सुनकर झूम उठे श्रद्धालु,

यूपी के प्रयागराज माघ मेले में कोल्हू नाथ खालसा में श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है। रामकथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है रामकथा ज्ञान यज्ञ का भी आयोजन हो रहा है।

श्री राम कथा सुनाते हुए मानस मधुकर कौशल किशोर महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम जी इस धरा धाम पर धर्म की स्थापना करने के लिए अवतरित हुए, भगवान सच्चिदानंद रूप है जो जीवन में सत्य को धारण कर लेता है उसके जीवन में सतचित आनंद स्वरूप समझ में आ जाता है।

मानस मधुकर कौशल किशोर महाराज ने अपने आशीर्वचनों से गंगा स्नान तथा तीर्थ निवास करने की महिमा और संपूर्ण विधि से सभी श्रोतागणों का ज्ञानार्जन किया l

खालसा में हजारों की संख्या में श्रोता विराजमान होकर भगवान की कथा का आनंद ले रहे हैं,इस दौरान विमल सिंह रजनीश सिंह लोग कथा में मौजूद रहे,

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor