प्रदूषण मुक्त जनपद जागरूकता रैली को ARTO ने दिखाई हरी झंडी

कौशाम्बी

जनपद को प्रदूषण मुक्त व स्वच्छ बनाए रखने के लिए सीएनजी द्वारा संचालित वाहनों की जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को एआरटीओ शंकर जी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एआरटीओ ने कहा की बढ़ती हुई महंगाई को ध्यान में रखते हुए सीएनजी संचालित वाहन लोगों के लिए मुफीद साबित होंगे। पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और लोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। सैनी स्थित अरुण पेट्रोलियम में आयोजित जागरूकता रैली का फीता काटकर उप संभागीय परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह व इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड के एसोसिएट मैनेजर दानिश रिजवी ने शुभारंभ किया। इस मौके पर एआरटीओ शंकर जी सिंह ने कहा की डीजल व पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सीएनजी से चलने वाले वाहन लोगों को काफी मुफीद साबित हो सकते हैं। सीएनजी से संचालित वाहन अधिक माइलेज देने के साथ-साथ कम खर्च में उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने कहा कि सीएनजी खरीदने में सस्ते हैं, और सीएनजी सस्ती होने से लोगों पर आर्थिक बोझ भी कम पड़ता है। इसके अलावा पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सीएनजी वाहन बेहतर साबित हो रहे हैं। इस मौके पर एआरटीओ शंकर जी सिंह ने सीएनजी से चलने वाले वाहनों की एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएनजी संचालित वाहन की रैली सैनी से होते हुए कसिया, कोखराज के रास्ते जिला मुख्यालय पहुंची, जहां से वह प्रयागराज जनपद के लिए रवाना हुई। इस मौके पर अरुण साहू, मोहम्मद अली, राहुल भट्ट, प्रदीप साहू समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor