डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की विस्तृत समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की विस्तृत समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय ने सीएमओ कार्यालय सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की।

डीएम ने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को कार्ययोजना बनाकर/कैम्प लगाकर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 97 प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान किया जा चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष लाभार्थियों का भी भुगतान शीघ्र कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत आशाओं का भुगतान समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें हैं।

उन्होंने नियमित टीकाकरण की विस्तृत समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को एएनएम के साथ समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दियें।

बैठक में बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जनवरी माह तक कुल 511902 गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुकें हैं, जिस पर जिलाधिकरी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि जिलापूर्ति अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी से समन्वय कर अवशेष रह गये लाभार्थियों का सर्वे कराकर एक सप्ताह में गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जनपद में 42 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पंजीकृत हैं तथा अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों की नियमित निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाती है।

बैठक में जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता आकाश दीप ने बताया गया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय,कौशाम्बी में अन्य जनपदों की कुल 482 गर्भवती महिलाओं के प्रसव हुए है, जिसमें जनपद फतेहपुर की 279, जनपद चित्रकूट की 123, जनपद प्रयागराज की 49 तथा अन्य जनपदों के 31 सम्मिलित हैं तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत माह जनवरी में कुल 2601 गर्भवती महिलाओं की जॉच की गई, जिसमें 294 अति जोखिमग्रस्त गर्भवती महिलाओं का भी उपचार किया गया।

सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद के कुष्ठ रोगियों की सूची उन्हें उपलब्ध करायी जाय, ताकि सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जा सकें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor