कौशाम्बी,
हिन्दू रीति रिवाज से बकरे का किया गया अंतिम संस्कार,
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक बार फिर लोंगो में पशु प्रेम दिखाई दिया जहां पर एक पालतू बकरे के मौत के बाद मालिक द्वारा ग्रामीणों को इकट्ठा कर उसका पूरे हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। मामला कौशाम्बी के सयारा गांव का है जहाँ से एक अजीबोगरीब खबर आई है। जहां पर एक पालतू बकरे का शव यात्रा निकाली गई। बकरे मौत के बाद घर व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है। बकरे की अंत्येष्टि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। गांव के लोगों ने बकरे को कफन उढ़ाया और अर्थी पर रखकर शमसान घाट ले गए. इस दौरान श्रीराम-राम सत्य है के जयकारे गुंजते रहे। गांव के लोगों का कहना है कि अब बकरे की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान और ब्रह्मभोज भी किया जाएगा.








