कौशाम्बी,
गहमागहमी के बीच संपन्न हुई नगर पालिका भरवारी की बोर्ड की बैठक,10 करोड़ से अधिक के कार्यों का दिया गया प्रस्ताव,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी की बोर्ड कमेटी की बैठक गहमागहमी के बीच सकुशल संपन्न हो गई,बैठक में शामिल सभी वार्डो के सभासदों एवम महिला सभासदों ने अपने अपने वार्डो में जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्यों के प्रस्ताव दिए।
नगर पालिका परिषद भरवारी में पिछले साल चुनाव हुआ था,जिसके बाद शपथ ग्रहण के तत्काल बाद पहली बोर्ड की बैठक हुई थी,जिसमे सभी वार्डो के सभासद एवम महिला सभासदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रस्ताव के रूप में अध्यक्ष और ईओ को सौंपे थे।पहली बोर्ड की बैठक के बाद से नगर पालिका में दो ईओ बदल गए लेकिन विकास कार्यों में अध्यक्ष और सभासदों की सहमति नहीं बन पाई,जिसके चलते आपसी खींचतान बनी हुई थी।
नवागत ईओ राम सिंह एवम अध्यक्ष कविता पासी ने नगर क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए सभी वार्डो के सभासदों से कार्यों के प्रस्ताव मांगने हेतु सोमवार को बोर्ड की बैठक बुलाई,बोर्ड की बैठक लगभग तीन घंटे चली,बोर्ड की बैठक में पहुंचे सभासदों ने अपने अपने वार्डो में पूर्व में दिए गए कार्यों के प्रस्ताव को लेकर चर्चा की।जिसमे काफी गहमागहमी रही।इस दौरान सभी वार्डो के सभासदों ने लगभग 10 करोड़ से अधिक के कार्यों के प्रस्ताव दिए है।
वार्ड नंबर 24 की सभासद बागीशा केसरवानी ने जनहित में RO पानी की सप्लाई बंद न करने और उसका मूल्य निर्धारण कर अनवरत जारी रखने के लिए पुरजोर से आवाज उठाई,जिसपर अध्यक्ष एवम ईओ ने एक सप्ताह में निर्णय लेने के लिए कहा है।
पिछली बैठक में दिए गए प्रस्ताव को पुनः नए एजेंडा रजिस्टर में दर्शाकर महिला सभासदों को गुमराह कर हस्ताक्षर करा लेने की जानकारी जब सभासदों को हुई तो सभासद सानू कुशवाहा,शंकर लाल केसरवानी आदि ने बिना किसी को बताए ऐसे हस्ताक्षर कराने का पुरजोर विरोध किया और कुछ सभासदों ने उस एजेंडा रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं किया।
बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए ईओ राम सिंह एवम अध्यक्ष कविता पासी ने कहा कि बोर्ड की बैठक में सभासदों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर सहमति बन गई है,सभी वार्डो में विकास कार्य एवम जन समस्याओं के निस्तारण के कार्य कराए जाने है,जिसके लिए जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी।
इस दौरान सभासद मोहम्मद हुसैन, शंकर लाल केसरवानी,शादाब अहमद,सानू कुशवाहा,विक्रम सिंह,महिला सभासद बगीशा केसरवानी,हेमा केसरवानी,सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी,शंकर लाल,सुनील कुमार,राजू भर्ती सहित सभी सभासद एवम सभासद प्रतिनिधि मौजूद रहे।