समर्थ किसान पार्टी ने मनाया बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस

कौशाम्बी,

समर्थ किसान पार्टी ने मनाया बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस

समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में भारतरत्न महामानव डॉ भीमराव अम्बेडकर का 66 वां परिनिर्वाण दिवस पार्टी कार्यालय उदहिन बुजुर्ग में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जय भीम जय, भीम एवं बाबा साहब अमर रहें, अमर रहें के तमाम लोगों ने नारे लगाए। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद रहे तमाम लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे लोगों को संबोधित करते हुए समर्थ किसान पार्टी के सिराथू विधानसभा से उम्मीदवार विजय शुक्ला ने बाबा साहब अम्बेडकर को विश्व महान नेता बताया। उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विजय शुक्ला ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होने संविधान की रचना कर देश के लोगों को असली आजादी प्रदान किया था। आगे कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर दलितों, वचितों, समाज के कमजोर वर्गो के लिए आजीवन संघर्ष किया था और एक नए भारत का निर्माण किया।

इस अवसर पर बोलते हुए समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान की ताकत ने इस देश के करोड़ों किसानों,मजदूरों, दलितों, शोषितो और गरीबों के लिए समता और समानता का अधिकार दिलाया। देश के प्रथम कानून मंत्री रहे डॉ भीमराव अम्बेडकर ने मजदूरों एवं महिलाओं को अधिकार एवं सम्मान दिलाकर उनके जीवन को एक नई दिशा प्रदान की। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद निर्मल, जवाहर लाल दिवाकर, हुबलाल गौतम मास्टर साहब, संतोष कुमार गौतम नेता जी ने भी लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर राजन शुक्ला, रघुवीर निर्मल, रामू गौतम, घसीटे लाल सरोज, राजेश सरोज, शिव भवन गौतम, अंबेश कुमार गौतम, राम गोपाल गौतम, आनंदी यादव, लाल चन्द्र मौर्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor