नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम,स्मारिका वाणी का हुआ विमोचन

कौशाम्बी,

नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम,स्मारिका वाणी का हुआ विमोचन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में स्कूल स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे स्कूल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों को सम्मानित किया गया एवम स्कूल की समरिका पत्रिका वाणी का विमोचन भी किया गया, कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो ने प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया।

शिक्षा के साथ संस्कार इस आदर्श वाक्य को पोषित करते हुए नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल  भरवारी ने अपने स्थापना दिवस की नौवीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया।

उत्सवों में देश की पुरातन आध्यात्मिक परिपाटी का अनुसरण करते हुए विद्यालय के वर्षगाँठ समारोह की शुरुवात नौचंडी पूजा एवम पाठ के साथ किया गया। सुबह से नौचंडी माता का पूजन प्रारंभ हुआ फिर पाठ पूरा किया गया, इसके बाद विधि विधान से हवन एवम आरती के साथ पूजा संपन्न हुआ। इस पूजन कार्य के लिए प्रयागराज से पांच आचार्य को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने वैदिक मंत्रों के साथ इस पूजा को संपन्न कराया तथा मातारानी से देश में शांति और समृद्धि की कामना की तथा समाज में अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़े रहने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं के वार्षिक परीक्षाफल उनके अभिभावकों को वितरित किए गए। तत्पश्चात, शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय के सभी अभिभावक माता-पिता के अलावा अन्य अतिथि शामिल हुए।

शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना के साथ शुरू किया गया, जिसमे कक्षा 2 व 3 के नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत राम आयेंगे गीत पर किया गया नृत्य विशेष आकर्षक रहा।

विद्यालय के प्रिंसिपल डा0 ललित चौरसिया ने अपने स्वागत संबोधन में सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और अपने विद्यालय में होने वाले संपूर्ण क्रियाकलापों का विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने बताया कि बच्चों के भविष्य निर्माण में उनके माता-पिता की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने माता-पिता से अनुरोध किया कि बच्चों को पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव से बचाया जाए ।

इस कार्यक्रम में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका वाणी के प्रथम संस्करण का विमोचन हुआ अतिथियों व अभिभावकों को पत्रिका वितरित की गई इस पत्रिका में विद्यालय के बच्चों की कलाकृतियाँ, कवितायेँ, कहानियाँ, पहेलियाँ तथा शिक्षकों के प्रेरक लेख विशेष आकर्षण हैं, जिनकी लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंशा की।

नगर पालिका भरवारी अध्यक्ष कविता पासी ने अपने संबोधन में कहा कि नंदी वाणी पब्लिक स्कूल की सबसे बड़ी विशेषता यह देखने को मिली कि यह विद्यालय अपने बच्चों में अपनी धरोहरों, परम्पराओं और संस्कृति को सहेजने के लिए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों को एक जिम्मेदार राष्ट्रवादी बनाने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहता है, विद्यालय के बच्चों का अनुशासन विद्यालय की विशिष्टता में चार चाँद लगा देता है,ऐसे विद्यालय का भरवारी नगर में होना गौरव की बात है ।

विद्यालय की प्रबंधिका ज्योति ने अपने संबोधन में कहा कि हर बच्चा अपने स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए स्वयं उत्तरदायी होता है हर बच्चा कच्चे घड़े के सदृश होता है विद्यालय की मात्र इतनी भूमिका होती है कि विद्यालय उसके अज्ञान के अंधकार को दूर कर उन्नति का मार्ग प्रकाशित करता है, विषम परिस्थितियों से जूझने का जज्बा उत्पन्न करता है, नवीनता से परिचय करता है सक्षम व्यक्तित्व निखारने में मददगार होता है उन्होंने हर बच्चे को अपने माता-पिता, नगर, जिला व देश को गौरवान्वित करने के लिए सक्षम बनाने में विद्यालय की भावी योजनाओं के विषय में विस्तार से परिचय कराया तथा अभिभावको, शिक्षको तथा स्टाफ का आभार जताया।

विद्यालय के लगभग 50 अभिभावको को उनके बच्चों द्वारा अच्छी पढ़ाई करने तथा सहयोग करने के लिए उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया, बहुत सारे अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा किए गए इस नए कार्य की प्रशंसा की। कुछ अभिभावकों ने मंच से बच्चों को अपने सनातन धर्म संस्कृति से जोड़ने के लिए विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद किया।

इस दौरान अभिजीत केसरवानी,घनश्याम दास केसरवानी,गोपाल दास,शैलेंद्र कुमार,शिव मोहन मौर्य,संजय जायसवाल,कड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी देवी,अरुण केसरवानी,राम चंद्र गुप्ता,भोले शंकर कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor