शत चण्डी महायज्ञ के द्वितीय दिवस में मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ वेदी पूजन, पोथी पारायण कार्यक्रम

कौशाम्बी,

शत चण्डी महायज्ञ के द्वितीय दिवस में मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ वेदी पूजन, पोथी पारायण कार्यक्रम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के ऐतिहासिक अविरल बहती धर्म कर्म की धारा का नाम दारानगर में श्री शत चण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन चैत्र की नवरात्रि के अवसर पर चल रहा है। परम पूज्य महाराज संत शिरोमणि गोपालाचार्य जी श्री वैष्णव आश्रम प्रयागराज के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित है।

नवरात्रि के द्वितीय दिवस पर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ में वेदी पूजन एवं पोथी पारायण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।जिसमें 11 विद्वानों के द्वारा मुख्य यजमान राज नारायण मिश्र ,कृष्ण कुमार केशवानी,अमृत लाल केशरवानी ने अपनी पत्नी के साथ पूजन विधि विधान पूर्वक किया।मंत्रों की गूंज दारानगर के चारों दिशाओं में चल रही है।

पूज्य गोपालाचार्य जी महाराज बताते हैं कि शतचंडी यज्ञ के वैदिक मंत्रों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा है। महाराज ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण ही नहीं तन और मन भी शुद्ध हो जाता है। हवन-यज्ञ वाले स्थान पर प्राणवायु की मात्रा भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि हमारा देश ऋषि मुनियों का देश रहा है। वैदिक सभ्यता का आधार ही हवन है। कल इसी क्रम में तृतीय दिवस पर अरणी मंथन द्वारा अग्नि स्थापना व हवन आरंभ का कार्यक्रम किया जाएगा।

कार्यक्रम में अरविंद मणि तिवारी, शशि कमल मिश्रा,पतन अवस्थी, मनीष पाठक ,आद्या प्रसाद पांडेय, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी महामंत्री मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, सोमेश्वर तिवारी डीजीसी क्रिमिनल ,अमृतलाल केसरवानी ,सोनू केशरवानी ,नीरज केशरवानी सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor