श्रीमद् देवी भागवत के चौथे दिन कथा वाचक ने महिषासुर के संहार प्रसंग का किया वर्णन

कौशाम्बी,

श्रीमद् देवी भागवत के चौथे दिन कथा वाचक ने महिषासुर के संहार प्रसंग का किया वर्णन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के दारानगर में स्वामी गोपालाचार्य जी महराज के तत्वावधान में महादेव मंदिर परिसर के सामने श्री शत चण्डी महायज्ञ के चतुर्थ दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही है।

एक ओर जहा श्रद्धालु यज्ञशाला की 108 परिक्रमा कर पुण्य के भागी बन रहे हैं,वहीं ओर तरफ स्वामी गोपालाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में पंडित ब्राह्मण द्वारा पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण से मुख्य यजमान के रूप में राजनारायण मिश्र,कृष्ण कुमार केशरवानी,अमृत लाल केशरवानी को हवन पूजन कराया जा रहा है। जिससे माहौल पूरी तरह भक्ति मय होता जा रहा है ।शुक्रवार को एक दिवसीय मुख्य यजमान दीपक मोदनवाल एवं संजय मोदनवाल रहे।

चतुर्थ दिवस पर श्रीमद देवी भागवत महापुराण की कथा में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। धर्माचार्य डॉक्टर कृष्ण देवाचार्य ने कहा कि मां कुष्मांडा सर्वसिद्धि को देने वाली हैंl उन्होंने पृथ्वी पुकार प्रसंग, श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग और माता कुष्मांडा के स्वरूप का वर्णन किया।महिषासुर के संहार के वर्णन का भी प्रसंग सुनाया।देवी के प्रादुर्भाव संवाद की व्याख्या की ।

जिसमें जयकारों के साथ पंडाल गूंज उठा।कथा में युगुल किशोर,ललित मिश्र,राधेश्याम केशरवानी,पंडित चंद्रिका प्रसाद मिश्र,हनुमान केसरवानी,सोनू केशरवानी,पतन अवस्थी,मिंटू श्रीवास्तव,मनोज तिवारी, जयमणि तिवारी,मधुरेश मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor