श्रीमद् देवी भागवत कथा सत्र के पांचवें दिन कथा श्रवण को उमड़ी भक्तो की भीड़

कौशाम्बी,

श्रीमद् देवी भागवत कथा सत्र के पांचवें दिन कथा श्रवण को उमड़ी भक्तो की भीड़,

यूपी के कौशाम्बी जिले के दारानगर में स्वामी गोपालाचार्य जी महराज के तत्वावधान में महादेव मंदिर परिसर के श्री शत चण्डी महायज्ञ के पांचवे दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है।श्रद्धालु यज्ञशाला की 108 परिक्रमा कर पुण्य के भागी बन रहे हैं। दूसरी तरफ स्वामी गोपालाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में पंडित ब्राह्मण द्वारा पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण से मुख्य यजमान के रूप में राजनारायण मिश्र,कृष्ण कुमार केशरवानी,अमृत लाल केशरवानी को हवन पूजन कराया जा रहा है। जिससे माहौल पूरी तरह भक्ति मय होता जा रहा है ।

शनिवार के एक दिवासीय यजमान हरेंद्र मिश्रा,ओमनीश तिवारी, राजेंद्र प्रसाद मौर्य,गोविंद त्रिपाठी, रागिनी देवी अरुण केसरवानी नगर पंचायत अध्यक्ष दारानगर कड़ाधाम रहे।

पंचम दिवस पर श्रीमद देवी भागवत महापुराण की कथा में आदिशक्ति नवदुर्गा की शक्तियों की कथा का आयोजन हुआ। कथा में आद्या प्रसाद पांडेय, राम गोपाल तिवारी,डॉक्टर असीम विश्वास,नीरज केशरवानी,सुनील अवस्थी,पंकज केशरवानी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor