भव्य भंडारे के साथ हुआ श्री शत चण्डी महायज्ञ का समापन

कौशाम्बी,

भव्य भंडारे के साथ हुआ श्री शत चण्डी महायज्ञ का समापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्राथमिक विद्यालय दारानगर के सामने महादेव मंदिर के पास पिछले नव दिवसों से चल रहे श्री शत चंडी महायज्ञ का भंडारे के साथ समापन हो गया। यज्ञ में कस्बा के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मंदिर में कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों साधु समाज से जुड़े संतों व ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के संयोजक परम पूज्य स्वामी गोपालाचार्य महाराज ने बताया कि 10 मई से शमशाबाद में शत चण्डी महायज्ञ का कार्यक्रम सुनिश्चित है।उन्होंने बताया कि यज्ञ के माध्यम से हुई पूजा अर्चना का एक मात्र उद्देश्य कस्बा में सुख शांति व अमन चैन को बनाए रखने के लिए भगवान से प्रार्थना करना है।चैत्र की नवरात्रि में यह चौरासिवाँ श्री शत चंडी यज्ञ दारानगर में आयोजित करवाया गया है।विश्व शांति जन कल्याण हेतु 108 शत चण्डी महायज्ञ पूर्ण करने महराज जी का संकल्प है। इस दौरान नगर क्षेत्र के समस्त गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor