कौशाम्बी,
दुबई में जीत का परचम लहराकर वापस लौटी एथलेटिक्स सुनीता का भरवारी में हुआ स्वागत,
यूपी के कौशाम्बी जिले की शान एथलेटिक्स सुनीता ने दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 5 हजार मीटर रेस में ब्राँज मेडल जीतकर देश का और जनपद का नाम रोशन किया है।
मंगलवार को मंझनपुर में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए जा रही सुनीता का भरवारी कस्बे में जोरदार स्वागत किया गया।भरवारी कस्बे में पूर्व चेयरमैन और सपा के प्रदेश सचिव कैलाश चंद्र केसरवानी ने अपने समर्थको के साथ सुनीता का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया हैं।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष केसरवानी ,सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी,पंकज जायसवाल ,राजू गुलाटी ,गौरव वैश्य, सियाराम केसरवानी, प्रकाश चंद्र केसरवानी, विपिन केसरवानी,उत्कर्ष केसरवानी उर्फ चंचल, गुड्डू ठाकुर समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।








