ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन हुआ संपन्न

कौशाम्बी,

ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन हुआ संपन्न,

यूपी के कौशाम्बी जिले में खरीफ 2024 में कराये जानें के लिए मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को कृषि कल्याण केंद्र कृषि भवन मंझनपुर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं डा0 मनोज कुमार सिंह व डा0 नवीन शर्मा कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र महगॉंव उपस्थित रहें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा समस्त मास्टर्स ट्रेनर को ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन कराये जानें के लिए खरीफ फसलोत्पादन, प्राकृतिक खेती, एफ0पी0ओ0, पराली प्रबन्धन, डिजिटल क्राप सर्वे, आपदा प्रबन्धन, मिलेट्स (मोटा अनाज) एवं कृषि/अनुषांगी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor