प्रशासनिक अधिकारी रमाकान्त पटेल हुए सेवा निवृत्त,डीएम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर की उज्ज्वल भविष्य की कामना

कौशाम्बी,

प्रशासनिक अधिकारी रमाकान्त पटेल हुए सेवा निवृत्त,डीएम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर की उज्ज्वल भविष्य की कामना,

यूपी के कौशाम्बी जनपद के कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी एवं शस्त्र लिपिक के पद पर तैनात रहे रमाकान्त पटेल अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त हो गए। रमाकान्त पटेल लगभग 37 वर्ष की सेवाकाल के पश्चात सेवा निवृत्त हुए।उन्होंने कलेक्ट्रेट कौशाम्बी में पेशकार, नाजिर, लिपिक नगर निकाय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं शस्त्र लिपिक आदि पटलों पर कार्यरत रहतें हुए कुशलतापूर्वक शासकीय कार्यों को सम्पादित किया।

कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में डीएम राजेश कुमार राय,एडीएम अरूण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह,एसडीएम राहुल देव भट्ट व विनय कुमार मौर्य ने फूलों की माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर विदाई किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर अध्यक्ष उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ शाखा जनपद कौशाम्बी/वी0आई0पी0 बाबू अंगद सिंह, मंत्री/पेशकार सुनील सिंह, पेशकार जिलाधिकारी राकेश मौर्य, नाजिर सुभाष चन्द्र जायसवाल, प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार एवं  श्याम बिहारी, दैवी आपदा बाबू दिनई लाल, पेशकार एडीएम (एफ/आर) चन्द्रपाल सिंह, आशुलिपिक सुरेश सिंह, आशुलिपिक एसडीएम मंझनपुर सुनील यादव एवं पेशकार एसडीएम मंझनपुर कमलेश कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों ने फूलों की माला पहनाकर  रमाकान्त पटेल की भावभीनी विदाई की तथा उनके शासकीय कार्यों के निर्वहन की सराहना करते हुए उनके साथ व्यतीत किये पलों को साझा किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor