डीएम ने योग सप्ताह कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ

कौशाम्बी,

डीएम ने योग सप्ताह कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ,

यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय ने कलेक्ट्रेट स्थित बौद्ध वाटिका में आयोजित योग सप्ताह कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

डीएम राजेश कुमार रॉय  ने कहा कि हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी 21 जून 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेंगा। शासन के निर्देशानुसार 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं, ताकि योग के प्रति आमजन को जागरूक किया जा सकें। योग स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक हैं तथा योग से व्यक्ति तनावमुक्त भी रहता हैं। हम सभी को योग अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,एडीएम अरूण कुमार गोंड व प्रबुद्ध सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अक्षय लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी व सदस्य संतोष कुमार, सुशील कुमार, राजीव सोमवंशी, गुलाब सिंह व भइया लाल एवं आमजन ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया।

जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास हर्ष ने कहा कि योग से तन और मन का सर्वांगीण विकास होता है। भारत ने पूरे दुनियॉ को योग के क्षेत्र में जागरूक किया हैं, इसमें सभी देश बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी से आवाह्न किया। उन्होंने डीएम को योग दर्शन पुस्तिका भी भेंट किया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor