कौशाम्बी,
भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित हुआ योग का कार्यक्रम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भवंस मेहता स्नातकोत्तर महाविद्यालय,भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा योग का एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने किया ।
उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए योग के महत्व एवं वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि संतुलित आहार- विहार अपना करके योग की प्रासंगिकता को फलीभूत किया जा सकता है ।इस अवसर पर योग विशेषज्ञ ने योग के विषय में संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला उन्होंने सभी को योग की विभिन्न मुद्राओं तथा आसनों के बारे में ना केवल समझाया अपितु उसको कैसे संपादित करें इसको करके भी दिखाया ।योग करके हम कैसे रोगों से बच सकते हैं इस पर भी उन्होंने अपने मूल्यवान विचार प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में एनसीसी के कैप्टन अरुण कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, डॉ०राहुल राय,डॉ०दीपक और अन्य लोग मौजूद रहे।