सीडीओ ने की स्वीकृत ऑगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा,निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

सीडीओ ने की स्वीकृत ऑगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा,निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 45 ऑगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की।

सीडीओ द्वारा ऑगनबाड़ी केन्द्र समसपुर, अमनीलोकीपुर, वीरनपुर, उमरछा, बरैसा, मदारी का पूरा, बदलेपुर, विनौरा, फताहीपुर, शिवरा, खरौना, रायपुर, बरूआ, भगवतपुर, इटैलीपुर, इचौली, बम्बूपुर, कुण्ड्रावी, रमसहायपुर, टेंगाई, सौंरई खुर्द, शमसाबाद, रामपुर सुहेला, सेलरहापूरब, बसोहिनी, मोंगरीकड़ा, हिसामपुर माढ़ो, गनपा एवं अंदावां में निर्माण कार्य आरम्भ न होने के कारण सम्बन्धित सचिव, ग्राम पंचायत को तत्काल कार्य आरम्भ कराते हुए शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सचिव अमीनलोकीपुर, बैरसा, विनौरा, फताहीपुर, शाखा, इचौली, टेंगाई, सौरईंखुर्द, को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अन्दर प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि स्वीकृत 45 ऑगनबाड़ी केन्द्र भवन-ऑगनबाड़ी केन्द्र समसपुर ऑगनबाड़ी केन्द्र बलिहावां देह, ऑगनबाड़ी केन्द्र अमनीलोकीपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र जलालपुर बोरियो, ऑगनबाड़ी केन्द्र नसीरपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र मोहिउद्दीनपुर गौस, ऑगनबाड़ी केन्द्र वीरनपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र उमरछा, ऑगनबाड़ी केन्द्र बरैसा,ऑगनबाड़ी केन्द्र नेवारी, ऑगनबाड़ी केन्द्र पाराहसनपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र विनौरा एवं फताहीपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र शिवरा, ऑगनबाड़ी केन्द्र बैरमपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र रानीपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र खरौना, ऑगनबाड़ी केन्द्र रायपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र बरूआ, ऑगनबाड़ी केन्द्र भगवतपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र इटैलीपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र इचौली, ऑगनबाड़ी केन्द्र पती का पूरा, ऑगनबाड़ी केन्द्र बम्बूपुर-1, 2, 3, ऑगनबाड़ी केन्द्र कुन्ड्रावी-1, 2, ऑगनबाड़ी केन्द्र टेंगाई-1, 2, 3, ऑगनबाड़ी केन्द्र रमसहायपुर-1, ऑगनबाड़ी केन्द्र सौरई खुर्द-3, ऑगनबाड़ी केन्द्र शमसाबाद-4, ऑगनबाड़ी केन्द्र चकिया, ऑगनबाड़ी केन्द्र गिरधरपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र मोंगरी कड़ा, ऑगनबाड़ी केन्द्र बसोहनी, ऑगनबाड़ी केन्द्र रामपुर सुहेला एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र सेलरहा पूरब, ऑगनबाड़ी केन्द्र पेरई, ऑगनबाड़ी केन्द्र हिसामपुर माढ़ो, ऑगनबाड़ी केन्द्र गनपा-6, ऑगनबाड़ी केन्द्र शीतलपुर एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र रामपुर बढ़नावां 06 विकास खण्डों में कुल 45 ऑगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिए चयनित हैं।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता, सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी, सम्बन्धित अवर अभियन्ता, (ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग), अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor