डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड/विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड/विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में सीएम डैशबोर्ड/विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि फरियादियों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाय। पारदर्शी तरीके से कार्यों को सम्पादित किया जाय।

उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र भ्रमण कर यह जानकारी प्राप्त किया जाय कि जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित करने के बाद योजना के लाभ से लाभार्थी के आर्थिक स्थिति में क्या प्रभाव पड़ा, इसकी विस्तृत आख्या उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा खराब ट्रान्सफार्मर को निर्धारित समयावधि में बदलवाने के निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत कटौती से सम्बन्धित सूचना समाचार-पत्रों में प्रकाशित करायी जाय, जिससे आमजन को भी जानकारी हो सकें।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि पेंशन से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल सत्यापन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत हर-घर नल से जल की समीक्षा के दौरान कहा कि खण्ड विकास अधिकारियों से सत्यापन कराया जाय कि कितने ग्रामों में पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़क काटी गई है, इसकी आख्या उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार के तहत किये जा रहें कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्यों का सत्यापन कराने के भी निर्देश दियें।

उन्होंने कौशल विकास मिशन की समीक्षा के दौरान विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षित किये गये प्रशिक्षाणार्थियों की संख्या की जानकारी करते हुए कहा कि जनपद की मॉग के अनुसार कोर्स में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाय।

बैठक में उप कृषि निदेशक ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में पीएम कुसुम योजना के कुल 305 लक्ष्य प्राप्त हुये हैं, जिसके आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हो रहें है, अब तक कुल 26 ऑनलाइन आवेदन बुकिंग की जा चुकी हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वित्तीय वर्ष में लाभान्वित किसानों की आर्थिक स्थिति में क्या प्रभाव पड़ा, इसकी जानकारी प्राप्त किया जाय।

बैठक में परियोजना निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से अब तक कुल 46699 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिसमें 46300 आवास पूर्ण हो गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत लाभार्थियों को भी पौधा दिया जाय, जिससे वे अपनी भूमि पर पौधारोपण कर सकें। परियोजना निदेशक ने बताया है कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 2514 लाभार्थियों की सूची ब्लॉकों से प्राप्त हुई है, जिसका सत्यापन कराया जा रहा है। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि मांग के अनुरूप जून माह में कुल 29734 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।

बैठक में सीएमओ ने बताया कि जून-माह 2024 में 15998 लोगों को एम्बुलेन्स 102 की सेवायें प्रदान की गई। इसी प्रकार 5521 लोगों को एम्बुलेन्स 108 की सेवायें प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि टेली रेडियोलॉजी के तहत 3441 को लाभान्वित किया गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि 297152 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका हैं तथा लक्ष्य 1549 के सापेक्ष 1736 निराश्रित गोवंशों को सहभागिता योजना के तहत सुपुर्द किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 15 जुलाई 2024 को जनपद स्तर पर 551 जोड़ो का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन प्रस्तावित है, जिस पर डीएम ने कहा कि सभी जोड़ो का विधिवत सत्यापन करा लिया जाय।

बैठक में सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor