कौशाम्बी,
जनपद में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण किया जाय सुनिश्चित:सीडीओ,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने उदयन सभागार में वृक्षारोपण महाभियान-2024 के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियों एवं सचिव, ग्राम पंचायतों के साथ बैठक की।
बैठक में सीडीओ ने कहा कि 20 जुलाई 2024 को वृक्षारोपण महाभियान के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना हैं। उन्होंने कहा कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधों का उठान एवं गड्ढ़ां की खुदाई का कार्य समय से सुनिश्चित कर लिया जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय, लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। पौधारोपण अमृत सरोंवरों, पंचायत भवन के परिसर एवं गौशालाओं आदि जगहों पर किया जाय।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतवार आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण का विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाय। लाभार्थियों को दिये गये पौधों का विवरण भी रजिस्टर में दर्ज किया जाय। उच्च अधिकारियों द्वारा पौधारोपण के कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेंगा। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायत को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण का कार्य हो जाय।
सीडीओ ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं सचिव, ग्राम पंचायत से कहा कि वर्षा के दृष्टिगत गॉवों में जल-जमाव न होने पायें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय।