कौशाम्बी,
डीएम ने अधिकारियों को जनपद में सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के दियें निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी के साथ उदयन सभागार में जनपद में सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की।
बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई जगदीश लाल ने बताया कि विगत 02-03 वर्षों में जनपद के 48 गॉव बाढ़ से प्रभावित रहें है, जिसमें तहसील चायल के 13 ग्राम एवं मंझनपुर के 35 ग्राम शामिल हैं। कुल 25 बाढ़ राहत चौकिया बनायी जाती हैं।
जिला कृषि अधिकारी ने अब तक की गई कार्यवाही/तैयारी के सम्बन्ध में बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारियों में चिन्हित क्षेत्रों में अधिक पानी के प्रति सहनशील धान की प्रजाति की खेती करने के लिए किसानां को प्रोत्साहित/बढ़ावा दिया जा रहा हैं तथा बाढ़ का पानी उतरने के बाद खाली खेतों में कम दिनां में तैयार होने वाली फसल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि किसानां को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित होने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता हैं, जिस पर डीएम ने कहा कि गॉव का भ्रमण कर अद्यतन स्थिति की जॉच करा लिया जाय।
डीएम ने जिलापूर्ति अधिकारी को राहत सामग्री के वितरण के लिए टेण्डर आदि की कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने तथा अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को सम्भावित बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का सर्वे कर संपर्क मार्गों की जॉच कराने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत को गॉव का सर्वे कर विद्युत से सम्बन्धित आवश्य कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा सीवीओ को पशुओं का टीकाकरण/पशुओं के उपचार के लिए आवश्यक दवाआें की उपलब्धता सुनिश्चित करने व पशु चिकित्साधिकारियों की ड्यूटी लगाने आदि कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
उन्होंने सीएमओ को सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत बाढ़ राहत चौकियों पर मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाने एवं बाढ़ के पश्चात संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत चौकियों पर पुलिस की पर्याप्त ड्यूटी भी लगाई जाय तथा नाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लिया जाय। इसके साथ ही उन्हांने कहा कि रेडक्रास एवं सैनिक कल्याण सहित स्वयंसेवी संस्थाओं से समन्वय कर उनका भी सहयोग लिया जाय।
बैठक में एडीएम प्रबुद्ध सिंह, सभी एसडीएम सभी बीडीओ एवं सभी अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।