जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न

कौशाम्बी,

जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न,

जिले के परिषदीय विद्यालयों की जनपद स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम टेवा में सम्पन्न हुआ।जनपद के समस्त आठ विकासखंडों के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा तीन दिनों में दौड़, ऊंची कूद,लंबी कूद,कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, चक्का फेंक समेत कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया।शुक्रवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।छात्रों को संबोधित करते हुए डीआईओएस ने कहा कि इस उम्र में खेलकूद से बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है।भारत में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।खेलकूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सरसवां विकास खंड की छात्रा गीता देवी ने चैंपियनशिप प्राप्त की व बालक वर्ग में सरसवां के छात्र धीरज कुमार ने चैंपियनशिप हासिल किया।प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप में सरसवाँ विकास खंड प्रथम स्थान व मंझनपुर विकास खंड द्वितीय स्थान पर रहा।कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय भरवारी ग्रामीण की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मोहक प्रस्तुति दी।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। सभी विजेता टीमों को व छात्र – छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी रुस्तम खान, मुलायम सिंह ओमदत्त त्रिपाठी,रामप्रताप लाली,रामबाबू दिवाकर,अशोक द्विवेदी,सुनील शुक्ला,विनोद सिंह,आशीष, उमेश चन्द्र तिवारी,गोरखनाथ मिश्र,विनोद कुमार श्रीवास्तव, मायापति त्रिपाठी, मो0हुसैन,प्रेमशंकर त्रिपाठी,जिला व्यायाम शिक्षक राजीव सिंह समेत सभी ब्लॉक के खेलकूद प्रभारी और कोच मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन मारुति नंदन त्रिपाठी व पूनम सिंह ने किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor