कौशाम्बी में जल्द गठित होगा डिजिटल मीडिया क्लब,मंझनपुर डिजिटल मीडिया पत्रकारो की बैठक में लिया गया फैसला

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में जल्द गठित होगा डिजिटल मीडिया क्लब,मंझनपुर डिजिटल मीडिया पत्रकारो की बैठक में लिया गया फैसला,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बहुत जल्द डिजिटल मीडिया क्लब का गठन होगा,इसके लिए जिला मुख्यालय मंझनपुर में जिला पंचायत के सभागार मे शनिवार को डिजिटल मीडिया पत्रकारो की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे पत्रकार एवं पत्रकारिता के महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई। चर्चा मे पत्रकारिता व खबर संकलन के दौरान आने वाली परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सर्वप्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे संदीप त्रिपाठी ने कहा, पत्रकारो को संगठित होकर काम करने पर विचार रखे। जिस पर सभी पत्रकार स्थियों ने अपनी सहमति जताई। पत्रकार पंकज केसरवानी ने कहा सभी को एक होकर काम करने की जरूरत है। जिसके लिए अब एक जुट होकर काम करना चाहिए। पत्रकार अरविंद तिवारी ने कहा, पत्रकारिता के पेशे मे ज्ञान वर्धन विषय के लिए सभी को कार्यशाला मे हिस्सा लेना चाहिए ताकि पत्रकारिता मे आ रहे नई पीढ़ी को भी सीखने का मौका मिल सके।

बैठक मे सर्व सम्मति से पत्रकार साथियो ने हर माह एक बैठक का आवाहन करने की बात पर सहमति जताई। इन बैठक मे पत्रकार बदलते समाज शिक्षा सुरक्षा एवं प्रशासनिक तौर तरीके को सीखने की बात पर जोड़ दिया। पत्रकार आबिद ने कहा पत्रकार साथियो को एक जुट होने के लिए आर्थिक मोर्चे पर मजबूत होना पड़ेगा। पत्रकार साथियो को इन्सोरेंस की सुविधा और भविष्य निधि को एकत्रित कर मदद करने की बात कही। जिसका पत्रकार साथियो ने खुले दिन से पहल का स्वागत किया।

बैठक मे पत्रकार साथियो ने प्रमुख रूप से शनिवार की बैठक के अध्यक्ष संदीप त्रिपाठी, नावेद खान, ध्यान सिंह, पवन मिश्रा, श्रवण तिवारी, ताज उद्दीन, गुलाम वारिस, नितिन अग्रहरी, धीरेन्द्र यादव, पंकज केसरवानी, मो फैज, वाकिफ अख्तर, हिमांशु उपाध्याय, नौसेफ, राकेश दिवाकर, रवि शुक्ल, गणेश वर्मा, मेराज शेख, जैगम अब्बास रिजवी, अनवर अली, सैय्यद अली, अजय कुमार इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor