धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट ( UPAJ) का स्थापना दिवस

उत्तर प्रदेश,

धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट ( UPAJ) का स्थापना दिवस,

यूपी के रायबरेली में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट का स्थापना दिवस समारोह एवम प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन लाल सोनकर एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवम समाजसेवी सुरेंद्र सिंह शामिल हुए।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) संगठन प्रदेश में पत्रकारों के हितार्थ सशक्तता से कार्यकर रहा है। पूरे प्रदेश से आये हुए संगठन के पदाधिकारियों की संख्या पर उन्होंने कहा कि हमें हर्ष है कि निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए उपज ने संकल्प ले रखा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उपज के महामंत्री की मांग पर उपज कार्यालय के लिए भूमि आवंटन की जायेगी और भवन के लिए भी सहयोग किया जाएगा।

समारोह के विशिष्टि अतिथि सरेनी के पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने उपज के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए कहा कि हम यदि कोई जमीन नगर पालिका रायबरेली उपलब्ध करायेगी तो उस पर भवन निर्माण में सहयोग करूंगा।

उपज के स्थापना दिवस पर संगठन के महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने प्रदेश संगठन की उपलब्धियाँ बताते हुए कहा कि कोरोना पीड़ितों को संगठन की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सहायता राशि दी है। बसों में निःशुल्क सेवा मिल रही है परन्तु पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम की आज जरूरत है। प्रान्तीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने जिलो से आये पत्रकारों के अध्यक्ष, महामंत्रियों की समीक्षा करते हुए संगठन को प्रबल बनाने की जरूरत बताया।

इस दौरान विभिन्न जिलों से आए हुए पत्रकारों ने अपनी अपनी बात रखी।वही सभी पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor