कृषकों को कोदो, रागी, ज्वार एवं बाजरा का मिनी बीज किट डीएम ने किया वितरित

कौशाम्बी,

कृषकों को कोदो, रागी, ज्वार एवं बाजरा का मिनी बीज किट डीएम ने किया वितरित,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को तहसील मंझनपुर सभागार में केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा संचालित श्री अन्न योजना के अन्तर्गत कृषकों को कोदो, रागी, ज्वार एवं बाजरा का मिनी बीज किट वितरित किया।

इस दौरान कृषक सुमरित लाल पुत्र रामदुलारे ग्राम-बरलहा दुर्गा प्रसाद पुत्र बिन्देश्वरी ग्राम-कोतारी पश्चिम को बाजरा की मिनीकिट तथा वासुदेव पुत्र छोटेलाल ग्राम-पाता नरेन्द्र कुमार पुत्र रामदेव ग्राम-गौरा इन्द्रजीत पुत्र बिन्देश्वरी प्रसाद ग्राम-भेलखा अभयराज पुत्र रामलखन ग्राम-भेलखा विश्वनाथ पुत्र रामफल ग्राम-नेवारी पंचमलाल पुत्र देवदत्त ग्राम-कोतारी पश्चिम को रागी की मिनीकिट एवं दादूराम पुत्र धर्मपाल ग्राम हिसामपुर को ज्वार की मिनीकिट तथा सत्यनाराण पुत्र शीतल प्रसाद ग्राम-कोतारी पश्चिम धनंजय सिंह पुत्र मलखान सिंह ग्राम-भेलखा एवं रामलौटन पुत्र भैयालाल ग्राम-भेलखा को कोदों मिनीकिट बीज का वितरण किया गया।इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor