राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ पर स्कूलों को निपुण बनाने की ली गई शपथ

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ पर स्कूलों को निपुण बनाने की ली गई शपथ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन परिषदीय विद्यालयों में किया गया। छह दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर मंझनपुर विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों में एफएलएन दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर प्रथम में कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया।प्रमोद कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय की छात्रा सलोनी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बुनियादी शिक्षा को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया है क्योंकि बुनियादी शिक्षा की बुनियाद पर छात्र का भविष्य टिका होता है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मुन्नी देवी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ को धूमधाम से शिक्षण सप्ताह के रूप में मनाए जाने का निर्देश विभाग से प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में इस सप्ताह प्रत्येक दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।कार्यक्रम के समापन पर निपुण शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor