भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में आधुनिकता की दौड़ में भूले हुए पारंपरिक खेल को किया गया जागृत,बच्चो ने उठाया आनंद

कौशाम्बी,

भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में आधुनिकता की दौड़ में भूले हुए पारंपरिक खेल को किया गया जागृत,बच्चो ने उठाया आनंद,

आधुनिकता की इस दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने पारंपरिक खेलो को भूलते जा रहे है,पढ़ाई के बोझ में पारंपरिक खेल कूद को अब बच्चे भूल से गए है,जिन्हे जागृत करने की पहल भावना मेहता विद्याश्रम भरवारी ने की है।

भवंस मेहता विद्याश्रम में सीबीएसई की तरफ से पुराने पारम्परिक खेलकूद जैसे गिल्ली डंडा,लंगड़ी, कबड्डी, खो-खो,गिट्टी फोर ,गेंद तड़ी आदि खेलकूद का आयोजन किया गया, खेलकूद शिक्षक सुधाकर सिंह ने इस खेलकूद का आयोजन कराया जिसका शुभारम्भ विद्याश्रम के प्रिंसिपल अनिल कुमार मिश्र ने किया । सभी छात्रों ने गिल्ली डंडा और छात्राओं ने लंगड़ी में रुचि लेते हुए बहुत आनंद लिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor