कौशाम्बी
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज,सुलह समझौते के आधार पर होगा मामलों का निस्तारण,
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, कौशाम्बी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं, पारिवारिक वाद, बैंक वसूली, विद्युत के मामले, श्रम सम्बन्धी, लेबर सम्बन्धी, जमीन सम्बन्धी, चालानी व अन्य प्रकार से संबंधित शमनीय वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा।